आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाने को लेकर 26 सितंबर को बरेली में हुए हुए उपद्रव के बाद आरोपियों के खिलाफ बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए), नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई जारी है। शनिवार को मौलाना तौकीर रजा खान की पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता नफीस के जखीरा स्थित बारातघर रजा पैलेस को बीडीए के चार बुलडोजरों ने ध्वस्त कर दिया। रजा पैलेस का निर्माण अवैध तरीके से किया गया था।
फाइव एन्क्लेव में मौलाना के शरणदाता फरहत का मकान सील
बीडीए की एक अन्य टीम ने मौलाना तौकीर को शरण देने वाले फरहत का फाइव एन्क्लेव स्थित मकान सील कर दिया। फरहत के मकान का निर्माण भी अवैध तरीके से किया गया था। वहीं, नगर निगम के दो बुलडोजरों ने सैलानी मार्केट में 400 दुकानों के आगे किया गया अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। यहां दुकानों के आगे स्लैव नगर निगम और सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण करके बनाए गए थे।
आईएमसी के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम की चार दुकानें सील
बीडीए के अधिकारियों ने बताया कि इनमें कई दुकानें उपद्रव से संबंधित आरोपियों की हैं। बीडीए की एक अन्य टीम ने नौमहिला मस्जिद के बाहर आईएमसी के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम खान की चार दुकानों को सील किया है। अधिकारियों ने बताया कि इन दुकानों का निर्माण अवैध तरीके से किया गया था। इसलिए दुकानों को सील किया गया है।
नफीस का कुतुबखाना स्थित चश्माघर सील
तौकीर के करीबी नफीस का कुतुबखाना स्थित चश्माघर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है। उसके क्लीनिक का न विभागीय पंजीकरण था, और न ही नफीस के पास मेडिकल की कोई डिग्री मिली। कार्रवाई के दौरान पुलिस-पीएसी के जवानों के साथ वीडियो उपाध्यक्ष मणिकंदन ए, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य और एसपी सिटी मानुष पारिक मौजूद रहे। एसएसपी अनुराग आर्य के अनुसार अब तक बवाल के आरोपियों में 84 लोग जेल भेजे जा चुके हैं। अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी है।