जनपद बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव बिलारी अभय चंद्र में एक युवक ने मामूली विवाद में अपनी तहेरी बहन शिवानी को पीट-पीटकर मार डाला। शिवानी मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बहेड़ी के ही अग्निशमन केंद्र में प्रशिक्षण ले रही थी। बहेड़ी पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना के बाद से आरोपी पक्ष अपने घर में ताला डालकर फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस के मुताबिक शिवानी अपनी बहन रीना के साथ बुधवार शाम करीब 5:00 बजे गांव के बाहर बनी गौशाला से अपने घर लौट रही थी। तभी किसी बात को लेकर शिवानी का उसके चचेरे भाई रिंकू से विवाद हो गया था। मामूली विवाद में ही रिंकू ने शिवानी को अपने घर में खींच लिया। रीना का आरोप है कि रिंकू ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर शिवानी को इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रीना का आरोप है कि उसने शिवानी को बचाने की कोशिश की तो उसे भी दरांती मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी और उसके परिवार वाले शिवानी का अंतिम संस्कार करने के लिए दबाव बनाने लगे। मगर इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शिवानी की मौत पेट में अंदरूनी चोटों की वजह से हुई थी।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि घटना के चार दिन बाद भी पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर केवल रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, बहेड़ी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया के मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
बीए अंतिम वर्ष की मेधावी छात्रा थी शिवानी
शिवानी बीए तृतीय वर्ष की मेधावी छात्रा थी। अग्निशमन केंद्र प्रभारी योगेश कुमार के मुताबिक शिवानी के अंदर कुछ बड़ा करने की ललक थी। प्रशिक्षण के दौरान उसकी कई बार प्रशंसा की गई थी।