मुहल्ला नवाब चोला फॉर्म पर हुआ कार्यक्रम, पशुओं के अधिकार और कल्याण पर दिया गया जोर
जागरण टुडे, कासगंज।
विश्व पशु दिवस के अवसर पर लायंस क्लब कासगंज द्वारा 4 अक्टूबर को मुहल्ला नवाब चोला फॉर्म पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत चोला ने की, जबकि संचालन एवं संयोजन की जिम्मेदारी क्लब के सचिव विजय राजपूत ने निभाई।
इस अवसर पर विजय राजपूत ने कहा कि विश्व पशु दिवस पशुओं के अधिकारों, उनके संरक्षण और कल्याण के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि “पशु हमारे पर्यावरण का अभिन्न हिस्सा हैं। उनके बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। इसलिए मनुष्य का कर्तव्य है कि वह पशुओं के साथ दया, प्रेम और सम्मान का व्यवहार करे।”
उन्होंने आगे कहा कि पशुओं को अनावश्यक तकलीफ न दी जाए तथा उनके भोजन, आश्रय और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे समाज में पशु संरक्षण के संदेश को फैलाएंगे और जरूरतमंद पशुओं की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
लायंस विजय राजपूत ने बताया कि हर वर्ष इस दिन पशु प्रेमी लोग पशु आश्रय गृहों में जाकर भोजन, दवा या अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराते हैं। इसी भावना के साथ लायंस क्लब कासगंज भी जनजागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में राजेंद्र बिरला, राजीव महेश्वरी, रूप सिंह, तरुण चोला सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह संकल्प दोहराया कि पशु हमारे सहजीवी हैं और उनके संरक्षण से ही पर्यावरणीय संतुलन बना रह सकता है।