जागरण टुडे,कासगंज।
सिढ़पुरा–धमुरी मार्ग पर स्थित गांव सलूपुरा के निकट शनिवार को सुमित टेंट व लाइट हाउस का भव्य उद्घाटन हुआ। इस टेंट हाउस के खुलने से क्षेत्र के लोगों को अब शादी–समारोह और अन्य आयोजनों के लिए टेंट व लाइट की सामग्री दूर से नहीं लानी पड़ेगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसआई प्रदीप मलिक, गुड्डू यादव और आमिर कुरैशी, श्याम ठाकुर, रितिक ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद रही।
टेंट हाउस के संरक्षक अनार सिंह और प्रोप्राइटर सतेंद्र कुमार ने बताया कि सलूपुरा और आसपास के गांवों में अब तक टेंट व लाइट की कोई व्यवस्था नहीं थी। लोगों को आवश्यक सामग्री के लिए लगभग आठ किलोमीटर दूर सिढ़पुरा या सरावल जाना पड़ता था। इस नई शुरुआत से अब स्थानीय क्षेत्र के निवासियों को घर के पास ही बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि सुमित टेंट व लाइट हाउस में शादी–विवाह, धार्मिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक आयोजन और अन्य उत्सवों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले टेंट, लाइटिंग और सजावट की पूरी व्यवस्था रहेगी। भविष्य में सेवा का विस्तार कर आस-पास के गांवों तक भी पहुंच बनाई जाएगी।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत पुष्पहार पहनाकर किया गया और मिठाई वितरण के साथ समारोह संपन्न हुआ। क्षेत्रीय लोगों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि अब उन्हें सुविधा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।