बरेली जनपद के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सैजना में गांधी जयंती के दिन अबैध रूप से शराब बेंचे जाने की सूचना पर बवाल खड़ा हो गया। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के बाद आरोपियों को शक हुआ कि गांव के प्रधान ने ही इस मामले की शिकायत की है। इसी शक के तहत दबंग तस्करों ने प्रधान को घेरकर गाली गलौंच की और जान से मारने की धमकी दे डाली।
गांव सैजना प्रधान सोमपाल गंगवार के अनुसार, 02 अक्टूवर (गांधी जयंती) के दिन शराव की दुकानों पर अवकाश होता है। इस मौके का फायदा उठाते हुए गांव के ही वीर सिंह पुत्र ख्याली राम व पवन एवं वॉवी पुत्रगण वीर सिंह गांधी जयंती दिवस की रात्रि करीव 08 बजे अबैध रूप से देशी शराब बेंच रहे थे। किसी ग्रामीण की सूचना पर मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तव तक फरार हो चुके थे।
ग्राम प्रधान सोमपाल गंगवार का आरोप है कि 03 अक्टूवर की रात्रि उपरोक्त आरोपियों ने उन्हें गांव में ही घेर लिया और भददी भददी गाली गलौंच करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये। उन्होंने धमकी दी कि अब देख लेंगे, जान से खत्म कर देंगे। इस दौरान उन्होंने खुद को शांत रखा ताकि विवाद न बढ़े। और 04 अक्टूवर को उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मीरगंज कोतवाली पहुंचकर कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए क्षेत्रीय दरोगा मनीष यादव को तहरीर दी है । पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है !