जागरण टुडे कासगंज।
शनिवार की शाम कासगंज शहर में उत्तर भारत की प्रसिद्ध भगवान श्रीराम की राजगद्दी शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ रामलीला मंदिर परिसर से हुआ, जहां भाजपा के पूर्व सांसद राजवीर सिंह तथा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संजय धूपड़ ने भगवान श्रीराम की आरती उतारकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राजगद्दी शोभायात्रा में दर्जनों आकर्षक झांकियां और आधा दर्जन से अधिक बैंड शामिल रहे, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने। इस दौरान बैंड-बाजों की मधुर धुनों और “जय श्रीराम” के जयघोष से पूरा शहर राममय हो उठा।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीरामलीला कमेटी बारहद्वारी, कासगंज द्वारा भगवान श्रीराम की लीला का मंचन कराया गया। रामलीला के समापन अवसर पर शनिवार को भगवान श्रीराम की भव्य राजगद्दी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में लगभग 100 झांकियां और बाहर जनपदों से आए पांच बैंड दल सम्मिलित हुए। कलाकारों ने भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और अन्य पात्रों की झांकियों के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुति दी।
शोभायात्रा को देखने के लिए कासगंज ही नहीं, बल्कि आस-पास के जनपदों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। शहर के प्रमुख मार्गों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। पूरी शोभायात्रा के दौरान शहर दीपों और रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा, जिससे वातावरण उत्सवमय बन गया।
राजगद्दी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कासगंज पुलिस के साथ-साथ आसपास के जनपदों की पुलिस टीमें भी तैनात रहीं। प्रशासन द्वारा जगह-जगह सुरक्षा कर्मी तैनात कर यातायात को सुचारू रखा गया। समूचा आयोजन शांतिपूर्ण व श्रद्धापूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
---