जिला कांग्रेस कमेटी की साप्ताहिक बैठक रविवार को सेठवाड़ा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आगामी रणनीति पर चर्चा की गई और प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसान खाद, यूरिया और बीज के लिए भटक रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला है और बेरोजगार युवा परेशान हैं। भाजपा सरकार लोकतंत्र और संविधान की हत्या कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए हिंदू–मुसलमान के बीच नफरत फैला रही है और "आई लव मोहम्मद" जैसे मुद्दों के जरिए जनता को बांटने का प्रयास कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता उमाशंकर शर्मा ने कहा कि देश के महान नेता और पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने 1948 में आरएसएस को देश के लिए घातक संगठन बताते हुए प्रतिबंधित किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा RSS के शताब्दी वर्ष पर ₹100 का सिक्का जारी करने की कड़ी निंदा की। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या से जुड़े इस संगठन को महिमा मंडित करने की आलोचना करते हुए आरएसएस पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की।
बैठक का संचालन प्रभारी महासचिव वैद्य मनोज गौड़ ने किया। इस दौरान अश्वनी शुक्ला, धीरज शर्मा, राजा गौतम, लक्ष्मी नारायण, मनोज यादव, प्रेम शंकर शर्मा, रूपेश धनगर, बलवीर सिंह, हर्ष कुमार, भगवान सिंह, जिलानी कादरी और करण निषाद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।