विकास श्रीवास्तव
थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 निवासी रामपाल पुत्र रामदयाल के भाई रमेश की बीते सोमवार शाम को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई। रमेश आवश्यक कार्य से दुकान गया था और लौटते समय बदायूं-चंदौसी रोड पर यह दुर्घटना घटित हुई।
बताया गया है कि रमेश जब दुकान से सामान लेकर पैदल घर लौट रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलते हुए उसे साइड से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में रमेश बुरी तरह घायल हो गया।
स्थानीय लोगों द्वारा उसे तत्काल आसफपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उसे चंदौसी रेफर कर दिया गया। लेकिन चंदौसी ले जाते समय रास्ते में ही रमेश ने दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजन रमेश का शव लेकर फैजगंज बेहटा मैन मार्केट स्थित फौजी की दुकान के पास सड़क किनारे रखकर आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
परिवार के लोगों का कहना है कि रमेश की मौत एक लापरवाह और तेज रफ्तार वाहन चालक की वजह से हुई है। उन्होंने बताया कि थाने में सूचना दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
रामपाल, मृतक के भाई ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी वाहन और चालक की पहचान की जाए और तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और स्थिति का जायजा ले रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है।
ग्रामीणों और परिजनों की मांग है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार को न्याय और उचित मुआवजा दिलाए।