मौलाना तौकीर रजा खां के करीबी नदीम खान और नफीस खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कोतवाली में दोनों के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें आरोप है कि 26 सितंबर को होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर दोनों ने फर्जी हस्ताक्षर करके पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
फरीदापुर चौधरी के लियाकत की तहरीर पर हुई कार्रवाई
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी निवासी लियाकत ने कोतवाली पुलिस में दी तहरीर में बताया कि 26 सितंबर को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने लोगों को धरना देने के लिए इस्लामियां कॉलेज बुलाया था। इसके एक दिन पूर्व 25 सितंबर की देर शाम नदीम खान और डा. नफीस खान ने साजिश करके फर्जी पत्र तैयार किया और उसमें लियाकत के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर दिए।
पुलिस-प्रशासन को गुमराह करने का आरोप
इसके बाद दोनों ने खुद हस्ताक्षर करके उसे आईएमसी का पदाधिकारी बताकर पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पत्र से पुलिस-प्रशासन को गुमराह करके शहर का अमन-चैन खराब करने का काम किया गया। लियाकत ने बताया कि उस दिन वह मौलाना तौकीर रजा के बुलावे पर नहीं गया था। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मो. नदीम खान और नफीस खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।