अभिनेत्री दिशा पाटनी के चौपुला स्थित घर पर फायरिंग करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों दोनों नाबालिग आरोपियों को किशोर न्यायालय में पेश कराकर दिल्ली ले गई। शहर में हुए बवाल के चलते कोतवाली पुलिस आरोपियों से पूछताछ नहीं कर सकी।
चौपुला स्थित दिशा पाटनी के घर पर 11 सितंबर को पहली और 12 सितंबर को दूसरी बार शूटरों ने फायरिंग की थी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। यूपी एसटीएफ ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर वारदात में शामिल रहे दोनों मुख्य शूटरों रविंद्र और अरुण को 19 सितंबर को गाजियाबाद में मुठभेड़ में मार गिराया था। घटना में शामिल आरोपी दीपू और उसके दोस्त अनिल को बरेली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था।
वहीं, पहले दिन फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को दिल्ली की स्पेशल टीम ने पकड़ा था। दोनों नाबालिग हैं। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों से पिस्टल, तमंचे, कारतूस और बाइक बरामद की थी। नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया। जहां से दोनों को दिल्ली के बाल सुधार गृह भेजा था। इसके बाद से ही कोतवाली पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की कोशिश कर रही है।
इसके लिए कोतवाली पुलिस ने दिल्ली के किशोर न्याय बोर्ड में बी वारंट दाखिल किया था। इसी बीच 29 सितंबर को दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों को बरेली के किशोर न्यायालय में पेश कराने के बाद कड़ी सुरक्षा में वापस ले गई। लेकिन शहर में हुए बवाल के चलते कोतवाली पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ नहीं कर सकी।