उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के सदस्य रमाकान्त उपाध्याय ने रविवार को यहां सीबीगंज स्थित गोशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बीमार एवं असहाय गोवंशों की देखभाल में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी।
उन्होंने सबसे पहले गोशाला में गोवंशों के लिए उपलब्ध हरे चारे, स्वच्छ पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी गोवंशों को समय पर भोजन और चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए। बीमार एवं कमजोर गोवंशों की विशेष निगरानी के लिए चिकित्सक की नियमित तैनाती सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया।
रमाकान्त उपाध्याय ने निरीक्षण के दौरान कहा कि नर और मादा गोवंशों को अलग-अलग रखा जाए और बछड़ों को भी अलग देखभाल में रखा जाए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा गोशालाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का वास्तविक लाभ हर एक गोवंश तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से जवाबदेही तय करने और नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा।
उन्होंने कहा कि गोसेवा केवल धार्मिक आस्था का ही नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का भी प्रतीक है। गोवंशों की देखभाल को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही मानवता के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि गोशालाओं के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही बेहद जरूरी है, ताकि शासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं का सही उपयोग हो सके। निरीक्षण के दौरान गोशाला पालक, जिला प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।