बरेली के इज्जतनगर इलाके में एक महिला के घर रिश्तेदार बनकर पहुंचा ठग लाखों रुपये के जेवर लेकर फरार हो गया। महिला ने थाना इज्जतनगर में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब डीजीपी के आदेश पर आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
शहर की गायत्री नगर कॉलोनी निवासी विनोदा सक्सेना ने बताया कि बदायूं के दातागंज निवासी राहुल उर्फ हनी उसका रिश्तेदार है। 28 जून की सुबह वह उनके घर पर आया था। विनोदा के मुताबिक उनके बेड के पास डिब्बे में दवाओं के साथ पायल भी रखी थी। वह घर की छत पर बने मंदिर में पूजा करने के लिए चली गईं। इसके बाद उन्होंने नीचे आकर राहुल से नाश्ता करने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया और वहां से चला गया।
रात में मंदिर जाने के लिए वह डिब्बे से पायल निकालने गईं तो गायब थी। इसके बाद विनोदा ने कमरे में जाकर देखा तो बक्से में रखे सोने के जेवर हार, चार चूड़ियां, टीका समेत लगभग 6 तोला सोने का सामान गायब था। उसने राहुल से कॉल करके अपने जेवरों के बारे में पूछा तो उसने जानकारी होने से इन्कार कर दिया। विनोदा ने इज्जतनगर थाने जाकर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब डीजीपी के निर्देश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।