बरेली जोन प्रथम के मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश इन दिनों एक्शन में हैं। रविवार रात वह उपभोक्ता बनकर नवाबगंज बिजली उपकेंद्र पहुंच गए। उन्होंने सबस्टेशन पर तैनात एसएसओ से बिजली आपूर्ति से संबंधित शिकायत की। इस पर एसएसओ ने कहा कि अभी स्टाफ नहीं है। स्टाफ के आने के बाद समाधान कर दिया जाएगा। मुख्य अभियंता ने जेई से बात कराने को कहा तो एसएसओ ने जेई को फोन लगाया। एसएसओ के फोन करने पर जेई भड़क उठे। इस पर मुख्य अभियंता ने कड़ी नाराजगी जताई, और जेई को अपने कार्यालय तलब कर लिया।
मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि वह रविवार रात 8 बजे नवाबगंज सबस्टेशन पर उपभोक्ता बनकर पहुंचे। उन्होंने सबस्टेशन पर तैनात एसएसओ से आपूर्ति की शिकायत दर्ज कराई। डयूटी पर मौजूद एसएसओ ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है, लेकिन रात में स्टाफ के नहीं होने से उसका समाधान सुबह हो सकेगा। इसके बाद मुख्य अभियंता ने एसएसओ से कहा कि जेई से बात करा दीजिए।
एसएसओ ने जेई को फोन लगाया तो जेई एसएसओ पर भड़क गए। जेई ने कहा कि हर किसी से मेरी बात कराने की क्या जरूरत है। मुख्य अभियंता ने कहा कि उन्होंने तुरंत फाल्ट ठीक करने के लिए एसएसओ को पैसे देने की भी बात कही, लेकिन उसने पैसे लेने से इन्कार कर दिया। उन्होंने एसएसओ की कार्य पर खुशी जताई है। वहीं, जेई से स्पष्टीकरण लेने के लिए सोमवार को उन्हें अपने कार्यालय बुलाया है।
मुख्य अभियंता ने कहा दिवाली पर बेहतर बिजली देने के लिए अब वह रात में निरीक्षण करेंगे, जिस सबस्टेशन पर रात के समय स्टाफ की कमी है वहां पर स्टाफ को भी तैनात किया जाएगा।