Friday, January 30, 2026

Bareilly News - बरेली उपद्रव: तौकीर के करीबी नेताओं का बरातघर, शोरूम और गैराज सील

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: October 7, 2025

Bareilly News - बरेली उपद्रव: तौकीर के करीबी नेताओं का बरातघर, शोरूम और गैराज सील

आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाने के विरोध में 26 सितंबर को शहर में हुए बवाल के बाद से मौलाना तौकीर रजा के समर्थकों और उपद्रव के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन, पुलिस और बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की कार्रवाई जारी है। सोमवार को बीडीए के अधिकारियों ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी एवं सपा के पूर्व पार्षद वाजिद बेग का फ़रीदापुर चौधरी में बना मैरिज हॉल और पूर्व पार्षद अब्दुल कय्यूम खान उर्फ मुन्ना की कोहाड़ापीर स्थित ई. स्कूटी एजेंसी सोमवार को सील कर दी। इसके अलावा वीरसावरकर नगर स्थित नाजिर खान के कार गैरेज को भी सील किया गया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

बीडीए के अधिकारियों ने बताया गया कि पूर्व पार्षद वाजिद बेग ने यह मैरिज हाल अवैध तरीके से बनाया था। इसी प्रकार पूर्व पार्षद अब्दुल कय्यूम उर्फ मुन्ना की ई. स्कूटी एजेंसी और वीर सावरकर नगर में बना कार गैराज अवैध रूप से चल रहा था। इसी कारण बरातघर, गैराज और ई-स्कूटी एजेंसी को सील कर दिया गया है। बीडीए की ओर से मैरिज हाल पर नोटिस चस्पा किया गया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि अगर सील को तोड़ा या हटाया गया तो एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी तरह का अवैध निर्माण नहीं किया जाएगा।

आई लव मोहम्मद के पोस्टर हटाने के विरोध में मौलाना तौकीर रजा ने 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद इस्लामियां कॉलेज में भीड़ इकट्ठा की थी, जिससे जमकर बवाल हुआ था। उपद्रवियों की ओर से किए गए पथराव और फायरिंग में 22 पुलिस कर्मी घायल हुए थे। इसके अगले दिन पुलिस ने मौलाना तौकीर समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। इसके बाद नफीस खान, उसके बेटे और नदीम समेत करीब 90 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। 

अवैध रुप से संचालित जिम और वर्कशॉप भी किया सील

बरेली। बीडीए की टीम वीर सावरकर नगर में कार्रवाई के बाद कैंट इलाके में पहुंची यहां मोहनपुर ठिरिया में जाकिर प्रधान लगभग 300 वर्ग मीटर में टीन शेड डालकर जिम का संचालन कर रहा था, जिसे बीडीए की टीम ने सील कर दिया। इसके साथ ही इरफान द्वारा लगभग 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में लंबे समय से अवैध रुप से वर्कशाप का संचालन किया जा रहा था। उसे भी बीडीए की टीम ने सील कर दिया है।

तौकीर से मेरा कोई लेना-देना नहीं

बीडीए ने मुझे कभी कोई नोटिस नहीं दिया। मौलाना का करीबी समझकर अचानक कार्रवाई की है। शाम करीब पांच बजे सीओ तृतीय और इंस्पेक्टर प्रेमनगर अचानक शोरूम पर पहुंचे और कहा कि बाहर आ जाइए। बीडीए इसे सील करेगा। इस दौरान मीडिया ने सवाल शुरू कर दिए। अधिकारियों के साथ उनको भी मैंने बताया कि हमारा मौलाना तौकीर से कोई संबंध नहीं। हम लगातार पांचवीं बार सपा से पार्षद है। तौकीर मियां की खुद की पार्टी है। उन्होंने मेरे खिलाफ कई बार प्रत्याशियों को खड़ा किया।
- अब्दुल कयूम खां ''मुन्ना'', पार्षद सपा

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.