बरेली में सोशल मीडिया पर सीएम योगी की फोटो एडिट कर पोस्ट करने वाले चार युवकों पर अलग अलग थानों में केस दर्ज, दो भेजे गये जेल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एडिटेड तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना कुछ युवकों को मंहगा पड़ गया। बरेली जनपद के दियोरनियां, फरीदपुर, शेरगढ़ और नबाबगंज थाना में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकददमें दर्ज किए गये और दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, एक हिरासत में है, जबकि एक की तलाश जारी है।
देवरनियां : दो युवक गिरफतार, फेसबुक पर की थी पोस्ट
गांव इटौआ निवासी आसिफ सैफी और गोपाल पुर के इमरान ने सीएम योगी की तस्वीर से छेड़छाड़ कर फेसबुक पर पोस्ट की । किसी ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर एक्स (टविटर) पर डालते हुए पुलिस कार्रवाई की मांग की थी। मामला सामने आते ही पुलिस ने दोनों की गिरफतारी कर रविवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मामले में आईपीएस की गंभीर घाराओं में मुकददमा दर्ज किया गया है।
फरीदपुर : स्पोर्टस कोच की हरकत से फैला आक्रोश, जेल भेजा
फरीदपुर के एक निजी शिक्षण शिक्षण संस्थान में कार्यरत स्पोर्टस कोच तंजीम आलम ने सीएम योगी की तस्वीर एडिट कर सोशल मीडिया पर डाली। इससे क्षेत्र में तनाव फैल गया, हिन्दू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष रघु प्रताप सिंह की शिकायत पर पुलिस ने कोच को गिरफतार कर जेल भेज दिया। इंस्पैक्टर राधेश्यामक े अनुसार, आरोपी की हरकत से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
शेरगढ : संगठन ने की शिकायत
गांव रम्पुरा निवासी मोहम्मद सलीम मंसूरी के खिलाफ भी सीएम योगी की एडिट फोटो पोस्ट करने का आरोप है। अखंड भारत संकल्प संगठन ने एक्स पर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने रिर्पोट दर्ज की। एसएसआई आदित्य गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
नबाबगंज : यहाँ भी हुआ मामला
इलाके में भी इसी तरह का मामला सामने आया। यहां भी पुलिस हरकत में आयी और कार्रवाई को आगे बढ़ाया। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ व जांच भी की गई। कोतवाल अरूण कुमार ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। जांच उपरांत कार्रवाइ्र की जायेगी।