जागरण टुडे, कासगंज।
पटियाली कस्बे में सोमवार को दुकान खाली कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग हो गई। गोली लगने से रामप्रकाश उर्फ बंटू गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि आकाश के पैर को छूती हुई गोली निकल गई। घायलों को पहले पटियाली सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस घटना से कस्बे में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पटियाली रेलवे रोड स्थित चौराहे के समीप स्थित एक दुकान को राजू चौहान ने शारांश वाष्णेय से खरीदा था। उक्त दुकान कृष्ण कुमार शर्मा निवासी रम्पुरा के किराये पर थी। सोमवार को राजू चौहान अपने चाचा रामप्रकाश, भतीजे आकाश और अन्य लोगों के साथ दुकान खाली कराने पहुंचे थे। बताया जाता है कि बातचीत के दौरान ही दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। इसी बीच किरायेदार कृष्ण कुमार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। गोली रामप्रकाश के सीने में लगती हुई पार हो गई और एक गोली आकाश के पैर को छू गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस टीम ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और दोनों पक्षों की जानकारी जुटाई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्रित किए।
किरायेदार पक्ष का आरोप:
कृष्ण कुमार के पुत्र दुष्यंत ने बताया कि वे करीब 40 वर्षों से दुकान में किराए पर रह रहे हैं और दुकान से संबंधित विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद राजू चौहान आठ-दस लोगों के साथ दुकान पर पहुंचे, सामान बाहर फेंक दिया और परिजनों के साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि जब वे पुलिस को शिकायत देने गए तो उल्टा उन्हें थाने में बैठा लिया गया।
पुलिस का पक्ष:
पटियाली थाना प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया कि दुकान खाली कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। फायरिंग की घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायल को जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है। अभी किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
---