मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ग्रिड परियोजना के अंतर्गत धर्म स्थलों के विकास के तहत प्रेम मंदिर से विद्यापीठ चौराहा तक निर्माणाधीन स्मार्ट रोड का शिलान्यास वेद मंत्रोच्चारण के मध्य भूमि पूजन व शिलान्यास कर किया गया।
मुख्य अतिथि मेयर विनोद अग्रवाल ने कहा कि धर्म नगरी देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी ग्रिड योजना अंतर्गत प्रेम मंदिर से ठा. बांकेबिहारी मंदिर मार्ग स्थित विद्यापीठ चौराहा तक करीब दो किलोमीटर लंबे स्मार्ट रोड का निर्माण 25 करोड़ रुपए की लागत से कराया जाएगा, जो 15 माह में पूर्ण होगा।
पीपाद्वाराचार्य बाबा बलराम दास एवं जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायणदास अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा धर्म नगरी के विकास के लिए जो योजना क्रियान्वित की जा रही हैं वह सराहनीय हैं। पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय चौहान ने बताया कि सीएम ग्रिड परियोजना अंतर्गत यहां दो किलोमीटर स्मार्ट सड़क का निर्माण होगा। इसमें बिजली, पानी, सीवर, इंटरनेट आदि की अंडर ग्राउंड लाइन डाली जाएंगी। साथ ही पैदल राहगीरों के लिए फुटपाथ, ऑर्नामेंटल स्ट्रीट लाइट, सेल्फी प्वाइंट आदि बनाए जाएंगे।
इससे पूर्व बाबा बलराम दास, मेयर विनोद अग्रवाल, जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल एवं उपसभापति मुकेश सारस्वत ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश गौतम, पार्षद राधाकृष्ण पाठक, घनश्याम चौधरी, सुमित गौतम, मंजू देवी, जितेंद्र वार्ष्णेय रोनू आदि मौजूद रहे।