औरंगाबाद रामलीला कमेटी द्वारा सोमवार को आयोजित समापन समारोह में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 4 बजे शांति पाठ और हवन से हुआ, जिसे बड़े ही विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया गया। इस पावन अनुष्ठान में स्थानीय नागरिकों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया और भगवान श्रीराम से सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम का दूसरा चरण शाम 6 बजे झंडा अवरोहण के साथ प्रारंभ हुआ। इस दौरान उपस्थित भक्तों और क्षेत्रवासियों ने एक स्वर में जय श्रीराम के उद्घोष लगाए। झंडा अवरोहण के बाद प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य महसूस किया। पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना रहा।
समापन अवसर पर उपस्थित क्षेत्रवासियों ने रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक मुकेश नोहवार और महेंद्र नोहवार रहे।
आयोजन में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नंदलाल उपाध्याय, महामंत्री ताराचंद्र अग्रवाल, सचिव राजेश सैनी, कोषाध्यक्ष बालकृष्ण अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अखिलेश मिश्रा ‘पिंटू’, सलाहकार दर्शन पाल सिंह, विशंभर दयाल शर्मा, पार्षद गुलबीर चौधरी, जगदीश सैनी, सत्य प्रकाश निषाद, ज्ञानेंद्र शर्मा, एडवोकेट शिवराम सिंह, अशोक सैनी, गोविंद अग्रवाल, गौरव सैनी, मोतीलाल शर्मा, जसवंत सिंह कुशवाहा, सोनू पंडित, डॉ. योगेश कुमार, अनिल गोयल, किशन सैनी, जगन ठेकेदार, मुरारी लाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी, महामंत्री राजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष देवेंद्र मित्तल ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर कमेटी के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।