करवा चौथ से पूर्व बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति (रजि.) उत्तर प्रदेश की युवा महिला इकाई द्वारा जिला अस्पताल मथुरा में एक दिव्य और भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों के बीच खुशियां बांटना और उनके चेहरे पर मुस्कान लाना रहा।
समिति की युवा महिला जिलाध्यक्ष सुश्री आराधना भारद्वाज के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला मरीजों और तीमारदारों को सुहाग सामग्री और साड़ियां, पुरुषों को पैंट-शर्ट के कपड़े, जबकि बच्चों को चॉकलेट, टॉफी और बिस्किट वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान पूरे अस्पताल परिसर में सौहार्द और मानवता का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक अग्रवाल ने कहा कि “समाज को प्रेरणा बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के कार्यों से लेनी चाहिए।” वहीं समिति के संरक्षक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र सिंह ने समिति की सक्रियता और जनसेवा कार्यों की सराहना करते हुए पूरी टीम को बधाई दी।
समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया कि उनकी टीम समय-समय पर समाजहित में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। उन्होंने युवा महिला टीम को इस मानवीय पहल के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रदेश महासचिव भागवत आचार्य लक्ष्मीकांत शास्त्री ने कहा कि समिति द्वारा अस्पताल में पहुंचकर जरूरतमंदों के बीच खुशी बांटने का यह प्रयास अनुकरणीय है।
महिला प्रदेश अध्यक्ष श्वेता शर्मा ने बताया कि समिति की युवा शाखा ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सेवा और करुणा का संदेश दिया है। जिला अस्पताल के सीएमएस नीरज अग्रवाल ने समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान महिला महानगर अध्यक्ष ममता शर्मा, नीतू यादव, वंदना सक्सेना, गीता सिंह, प्रतिभा सिंह, सुनीता यादव, पूनम सिंह, मनसा रानी, विनीता दास, दीपक शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।