मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को जनपद मथुरा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राधा वल्लभ ने सीएमओ कार्यालय परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया।
इस रैली में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आशा और एएनएम कार्यकत्रियों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों तथा नगर निगम मथुरा-वृंदावन के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने तख्तियां और नारों के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (वीबीडी) डॉ. अनुज चौधरी, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. रोहिताश तेवतिया, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह, यूनिसेफ के डीएमसी, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक संतोष तिवारी, मलेरिया निरीक्षक राहुल सिंह सिसोदिया, अनिल कुमार वर्मा, आश्रिता सिंह सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
रैली के समापन पर आयोजित सभा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संचारी रोगों से बचाव हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए और सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता व जनजागरूकता की शपथ दिलाई। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यक है कि पानी के बर्तन, ड्रम और टंकियों को ढककर रखें, कहीं भी पानी जमा न होने दें और मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उपायों को नियमित रूप से अपनाएं।