आगरा खंड विधान परिषद स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में सोमवार को मंडल आयुक्त श्री शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, एटा, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद, हाथरस, औरैया एवं कन्नौज जिलों के जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत में आयुक्त महोदय ने आगरा खंड के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों तथा मतदाताओं की कुल संख्या की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि स्नातक निर्वाचन में अलीगढ़ और इटावा जिलों में सर्वाधिक मतदाता हैं, जबकि शिक्षक निर्वाचन में आगरा और अलीगढ़ जिलों में मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है।
अन्य जिलों में मतदाता संख्या अपेक्षाकृत कम होने पर आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर मतदाता पंजीकरण बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि आवेदन फॉर्म और पात्रता की गहन जांच की जाए तथा जिन जिलों में मतदाता संख्या कम है, वहां विगत चुनावों की तुलना में अधिक पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए।
अपर आयुक्त (प्रशासन) श्री राजेश कुमार ने सुझाव दिया कि मतदाता संख्या बढ़ाने हेतु शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी अधिकाधिक प्रचार किया जाए ताकि योग्य मतदाता ऑनलाइन आवेदन कर सकें।
बैठक में निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण और मतदेय स्थलों के निरीक्षण की जिलेवार समीक्षा की गई। मंडल आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी एईआरओ एवं संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाए और मतदेय स्थलों का निरीक्षण समय से पूरा कर लिया जाए। इसके अलावा, विगत चुनावों में भाग लेने वाले विजयी और विपक्षी प्रत्याशियों के साथ भी समन्वय बैठक की जाए ताकि निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।