जनपद शाहजहां पुर के थाना तिलहर क्षेत्र के अंतर्गत गांव खानपुर स्थित नवनिर्मित श्यामवाटिका कॉलोनी में सोमवार की देर रात्रि चोरी की कोशिस के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति चौकीदारों द्वारा पकड़ लिया गया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही थाना तिलहर पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। कॉलोनी में तैनात चौकीदारों ने बताया कि राति करीव साढ़े 11 बजे संदिग्ध गतिविधियों की आवाज सुनकर उन्होंने उन्होंने चोर चोर कहकर शोर मचाया। इस दौरान दो लोग बाउंड्री फांदकर भाग निकले, जबकि एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति की स्थिति रात्रि लगभग 03 बजे बिगड़ने लगी, जिसकी सूचना डायल 112 नंबर पर दी गई। और एंबुलेंस के द्वारा तत्काल उसे जिला अस्पताल शाहजहांपुर भिजवा दिया गया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष आंकी गई है। वह केवल बनियान और अंडरवियर में था। उसकी दाहिनी भुजा पर हिन्दी में उदय बाबी लिखा हुआ मिला। फिलहाल मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया।और स्थानीय नागरिकों और उपस्थित लोगों से घटना की जानकारी करते हुए जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। पुलिस फरार लोगों की तलाश में जुट गयी है।