जागरण टुडे, कासगंज।
कोतवाली सोरों पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजनपदीय बावरिया गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चारपहिया वाहन और 750 ग्राम नशीला पदार्थ डायजापाम बरामद किया है। यह गिरोह नशे का कारोबार करने के साथ-साथ मंदिरों में श्रद्धालुओं के पर्स, चैन और जेब काटने की वारदातों को अंजाम देता था।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार गंगा प्रसाद और क्षेत्राधिकारी आंचल चौहान के नेतृत्व में सोरों कोतवाली पुलिस टीम ने बीती रात बरकुला रोड पर चेकिंग के दौरान सफलता हासिल की। पुलिस को देखकर एक कार सवार संदिग्धों को रोका गया। तलाशी में कार से 750 ग्राम नशीला डायजापाम बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रोहित पुत्र सोरन सिंह, दीपू पत्नी गुड्डू, अनीता उर्फ इलायची, निशा, खुशी, प्रेमवती निवासी इस्माइलपुर रोड, आंबेडकर कॉलोनी, थाना खैरथल, जिला अलवर (राजस्थान) और बच्चू सिंह निवासी हरगोविंदपुर, थाना जुनावई, जनपद संभल बताया।
एसपी अंकित शर्मा ने बताया कि गिरोह के सदस्य हाल ही में भोगपुर वाली माता मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच जेब काटने, चैन तोड़ने और पर्स चोरी जैसी वारदातों की फिराक में आए थे। आरोपियों पर अलीगढ़, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बदायूं, नरोरा, गुनौर और संभल जनपदों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर नशीला पदार्थ और कार को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। जांच जारी है।
---