जागरण टुडे, कासगंज।
शहर के सोरों गेट स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने कहा कि जीएसटी समाप्त होने से देश आत्मनिर्भर बनेगा और घरेलू उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने जनता से विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया।
विधायक राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत के पथ पर अग्रसर है। विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम कर स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने से भारत आर्थिक रूप से सशक्त बनेगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर “वोकल फॉर लोकल” अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं, जिससे छोटे व्यापारी और स्थानीय उद्योग भी फल-फूल सकें।
प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि जीएसटी समाप्त होने से कर प्रणाली सरल होगी और आम जनता को राहत मिलेगी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी वस्तुओं को घर-घर तक पहुंचाने और जनता को इसके महत्व के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पार्टी के अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, शिवप्रताप सोलंकी, रानू वर्मा, केके सक्सेना, राजवीर सिंह भल्ला, राजेंद्र बौहरे सहित वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।