जागरण टुडे, (फरह) मथुरा
जनपद मथुरा के फरह क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आगरा से बरसाना जा रही पर्यटकों से भरी टेम्पो ट्रैवलर बस फतिहा फ्लाईओवर पर डिवाइडर और विद्युत पोल से टकराने के बाद पलट गई। इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से आए 27 पर्यटक आगरा, मथुरा और लखनऊ भ्रमण के लिए निकले थे। सोमवार को उन्होंने ताजमहल का दीदार किया। वहां से मंगलवार सुबह बरसाना स्थित राधारानी मंदिर जा रहे थे। फरह क्षेत्र में जैसे ही बस फतिहा फ्लाईओवर पर पहुंची, तभी अचानक चालक का वाहन पर नियंत्रण खो गया। बस पहले विद्युत पोल से टकराई और फिर डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलट गई।
दुर्घटना इतनी भयावह थी कि चालक सतीश कुमार (निवासी किशोरपुरा, वृंदावन) की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर उप जिलाधिकारी सदर अभिनव जे. जैन और थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस की मदद से फरह सीएचसी भेजा गया। कुछ यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मथुरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. रामबीर सिंह ने बताया कि घायलों में मानसी पात्रा, पोटिमा धनपति, अनन्या सस्मल, स्वप्न कुमार घोर, देवजानी सरकार, मालती मंडल, अशोक मंडल, रिक्ता मैती, गोबिंद मैती, माधवी माझी सहित 25 यात्री घायल हैं। इनमें शोमन पात्रा, गीता रानी, मिनोति जान, उज्जवल चक्रवर्ती और पदौराणी मांझी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना में बची एक युवती उन्नना बुन ने बताया कि सभी यात्री सो रहे थे, तभी अचानक तेज धमाके से नींद खुली और बस पलट गई। सभी यात्री दर्द से कराह उठे।
हादसे से हाईवे पर लगा जाम
बस पलटने के कारण आगरा-दिल्ली हाईवे पर लंबा जाम लग गया। थाना फरह पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटवाया और यातायात को सुचारू कराया।