उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मिशन शक्ति फेज-5’ के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को मथुरा जिले में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।
सोमवार 06 अक्टूबर को समविद गुरुकुलम गर्ल्स सैनिक स्कूल, वृंदावन और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, फरह में आयोजित इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लेकर आत्मरक्षा के बुनियादी गुर सीखे। प्रशिक्षकों ने छात्राओं को जूडो-कराटे समेत कई आत्मरक्षा तकनीकों का व्यावहारिक अभ्यास कराया। साथ ही, उन्हें बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में वे किस तरह खुद को सुरक्षित रख सकती हैं। कार्यक्रम में छात्राओं को वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, और कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यशाला का उद्देश्य बेटियों में आत्मविश्वास जगाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था ताकि वे किसी भी परिस्थिति में निडर रहकर अपना बचाव कर सकें। इस पहल को बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। छात्राओं ने आत्मरक्षा के प्रशिक्षण को लेकर उत्साह दिखाया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के नियमित आयोजन की मांग की। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं न सिर्फ उन्हें आत्मविश्वास देती हैं, बल्कि समाज में महिला सशक्तिकरण की मिसाल भी बनती हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सरकार और शिक्षण संस्थान मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर बालिका सुरक्षित और सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर हो सके।