उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा द्वारा मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने भरतपुर गेट स्थित महर्षि वाल्मीकि वाटिका में पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि महान धर्मग्रंथ रामायण के रचयिता, सामाजिक परिवर्तन और समानता के प्रतीक आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी भारतीय संस्कृति के महान पथप्रदर्शक थे। उन्होंने दया, करुणा, प्रेम और अहिंसा का जो संदेश दिया, वह आज भी समाज को दिशा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी की शिक्षाएं करोड़ों देशवासियों को प्रेरित करती हैं और हमें यह सिखाती हैं कि हर व्यक्ति अपने कर्म और विचारों से समाज में बदलाव ला सकता है।
पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि ने कहा कि यदि महर्षि वाल्मीकि जी न होते तो रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ का अस्तित्व ही नहीं होता। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जी ने न केवल भगवान श्रीराम की लीलाओं को अमर किया, बल्कि उन्होंने गर्भवती माता सीता की रक्षा कर मानवीय संवेदना का भी सर्वोच्च उदाहरण प्रस्तुत किया। वे सच्चे अर्थों में समाज सुधारक और धर्म के रक्षक थे। पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्शों पर चलने और उनके बताए मार्ग को अपनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर वाल्मीकि मेला कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण आनंद, रवि वाल्मीकि, अरुण थानवार, रितेश सनवाल, उमाशंकर शर्मा, जिलानी कादरी, अप्रतिम सक्सेना, रिंकू चौधरी, शाहिद कुरेशी, शनि प्रधान, गौरव चौहान, आकाश वाल्मीकि, राकेश चौहान, बलवीर सिंह, विवेक सिंह, अजीम शाह, राजेश सिंह, दिलशाद खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन “जय वाल्मीकि” और “समानता जिंदाबाद” के नारों के साथ हुआ।