मीरगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हांसिल करते हुए पांच बाइक चोर धर दबोचे, जिनमे पास तीन चोरी का बाइकें बरामद हुईं। और आरोपियों के पास से चार अदद मोबाइल व 530 रूपये भी बरामद किए। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस बैधानिक कार्यवाही में जुटी है। साथ ही पुलिस ने एक मुकददमा का अनाबरण भी किया।
पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा अपराध पर लगाम कसे जाने के हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह के निर्देशानुसार कस्बा प्रभारी एसआई पंकज कुमार व श्रीनिवास पुलिस बल के साथ बांछित अपराधियों की तलाश एवं संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग हेतु क्षेत्र में निकले थे। कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कस्बा के विद्युत उपखंड कार्यालय के समीप से पांच बाइक चोरों को हिरासत में ले लिया। जिनके पास से चोरी की गई तीन बाइकें बरामद कीं। और चार मोवाइल व 530 रूपये भी बरामद किए।
पुलिस पूछताछ में सभी ने अपने नाम पता राजीव पुत्र सुरेश चंद्र निवासी गांव वलूपुरा, कोतवाली मीरगंज, एवं मोहित पुत्र मोहन स्वरूप,अजय पुत्र जगदीश व अर्जुन पुत्र दुर्योधन सभी निवासी मोहल्ला ललितपुरी कस्बा मीरगंज जिला बरली, और पांचवें अभियुक्त ने कार्तिक पुत्र वध्वा नोनिया निवासी बाबूपुर थाना तीन पहाड़ जिला साहबगंज, झारखंड वर्तमान निवासी नई वस्ती लाइन पार सुभाषनगर थाना सुभाष नगर बरेली का रहने वाला बताया। अभियुक्तों ने पूलिस पूछताछ में एक बाइक रामपुर जनपद से और दो बाइकें मीरगंज क्षेत्र से ही चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने एक मुकददमें का खुलाशा करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ बैधानिक कार्यवाही किया जाना शुरू कर दिया है।
मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच बाइक चोरों को हिरासत में ले लिया, जिनके पास से तीन चोरी की बाइकें बरामद की हैं। और चार अदद मोवाइल भी बरामद किए। सभी के खिलाफ बैधानिक कार्यवाही जारी है।