विकास श्रीवास्तव
मूसाझाग थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गुलड़िया निवासी लक्ष्य उर्फ प्रिंस (25) पुत्र अनिल कुमार पटेल गुरुग्राम के मानेश्वर सेक्टर-7 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। वह मूल रूप से बदायूं जिले के रहने वाले थे और कंपनी के दो अन्य साथियों के साथ किराए के कमरे में रहते थे।
बताया गया कि रविवार की शाम उनका साथी नरेंद्र बाजार से सब्जी लाने गया था, जबकि तीसरा साथी अवकाश पर था। नरेंद्र ने प्रिंस से साथ चलने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और कहा कि वे थके हुए हैं और थोड़ा आराम करना चाहते हैं। इस पर नरेंद्र बाहर से ताला लगाकर सब्जी लेने चला गया। जब वह वापस लौटा और ताला खोला, तो अंदर का दृश्य देख दंग रह गया प्रिंस का शव पंखे से लटका हुआ था।
नरेंद्र ने तुरंत अपने मोबाइल से मृतक के पिता अनिल कुमार पटेल को सूचना दी। कुछ ही समय में परिजन गुरुग्राम पहुंच गए। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मृतक की दो बहनें हैं और वह परिवार का इकलौता बेटा था। परिजनों ने बताया कि लक्ष्य ने अपनी पढ़ाई अपनी बुआ के घर रहकर पूरी की थी, वहीं एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग हुआ था। युवती पिछले कुछ समय से उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी और मना करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी। इसी तनाव के चलते उसने आत्महत्या कर ली।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और फोन रिकॉर्ड सहित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर प्रेम प्रसंग से जुड़े कारणों की पड़ताल की जा रही है।