विकास श्रीवास्तव
बदायूं। नगर में महर्षि बाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें नगरवासियों की भारी भागीदारी रही। इस शोभायात्रा को पूर्व मंत्री आबिद रजा और नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने आरिफपुर नवादा स्थित बाल्मीकि मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शोभायात्रा में सजीव झांकियों, बैंड-बाजों और धार्मिक धुनों के साथ बाल्मीकि समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नगर में जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। नगर पालिका द्वारा शोभायात्रा मार्ग पर रेड कार्पेट (मैटिंग) डलवाना चर्चा का विषय बना रहा, जिससे आयोजन की भव्यता और बढ़ गई।
इस अवसर पर बाल्मीकि समाज के लोगों ने पूर्व मंत्री और पालिका चेयरमैन का पगड़ी और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने अपने संबोधन में महर्षि बाल्मीकि के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाल्मीकि समाज के लोग बहादुर और वफादार होते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे महर्षि बाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा लें और उनके दिखाए मार्ग पर चलें।
पूर्व मंत्री आबिद रजा के अनुरोध पर चेयरमैन फात्मा रजा ने दीपावली के अवसर पर सफाई कर्मचारियों के लिए बोनस देने की घोषणा की, जिससे कर्मचारियों में उत्साह और प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।
चेयरमैन फात्मा रजा ने कहा कि बाल्मीकि समाज ने हमेशा उनका साथ दिया है और उनके कार्यकाल में इस समाज को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
नेहरू चौक पर नगर पालिका परिषद द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान राजकुमार रोहिल, महामंत्री अरुण, संरक्षक अनिल विराट, शशिकांत, रमेश डी लाल, कालीचरण, नवीन विद्यार्थी, रविकांत, बिपाशा सिंह, शिवम्, सचिन, प्रशांत, गौरव, शशांक समेत नगर के गणमान्य लोग, सभासद और बाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे।