विकास श्रीवास्तव
बदायूं महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर बदायूं में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक श्रद्धांजलि गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम परशुराम चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जाहिद सिद्दीकी ने की। गोष्ठी के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि के योगदान को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पूर्व प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप, किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गौरव राठौर, और अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए ओमकार सिंह ने कहा, "वाल्मीकि जी ने रामायण जैसे महाकाव्य के माध्यम से समाज को एक आदर्श जीवन का मार्ग दिखाया है। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें सामाजिक समरसता की सीख देते हैं।"
जितेंद्र कश्यप ने महर्षि वाल्मीकि को "सभी वर्गों के लिए न्यायपूर्ण सोच रखने वाले ऋषि" बताया।
गौरव राठौर ने कहा कि "रामायण केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि सामाजिक मूल्य और प्रेरणा का अद्भुत स्रोत है।"
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक जाहिद सिद्दीकी ने कहा, "महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके आदर्शों को जीवन में उतारें।"
गोष्ठी को इगलास हुसैन, मुनेंद्र कनौजिया, रफत अली खान (अन्ना भाई), नरेश पाल शर्मा, ओमप्रकाश प्रजापति आदि नेताओं ने भी संबोधित किया और वाल्मीकि जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
गोष्ठी के उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ता प्राइवेट बस स्टैंड पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के जन्मदिन पर मिष्ठान (लड्डू) वितरण कर खुशी जाहिर की गई और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं।
इस मौके पर शमीम अहमद खान (फौजी), हाजी इमरान, शोएब खान, रफीकुद्दीन पीर जी, नौशाद खान, डॉ. जावेद मिर्जा, शराफत हुसैन, धर्मपाल, रामप्रकाश, पप्पू फारुकी, महेंद्र पाल, नेत्रपाल आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल सामाजिक समरसता का प्रतीक रहा, बल्कि कांग्रेस के संगठनात्मक जुड़ाव और जनभावनाओं से जुड़ने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।