पुलिस पर पथराव और फायरिंग कराने की साजिश रचने के आरोपी आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खिलाफ कोर्ट ने सीएए-एनआरसी में प्रदर्शन करने और बवाल समेत 10 मुकदमों में बी वारंट जारी किया है। इससे तौकीर को जल्द ही बरेली की कोर्ट में पेश किया जा सकता है। कोतवाली पुलिस ने 27 सितंबर को एक मुकदमें में तौकीर रजा को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वह फतेहगढ़ जेल में बंद है।
आरोप है कि मौलाना तौकीर रजा खां के आह्वान पर 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर फायरिंग करते हुए दुकानों में तोड़-फोड़ की थी। योजना पूरे शहर को दंगे की आग में झोंकने की थी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर-बितर की थी। फायरिंग में 22 पुलिस कर्मी घायल हुए थे। इस दौरान शहर में कई स्थानों पर उपद्रवियों ने पथराव कर पुलिस पर फायरिंग की थी। साथ ही शहर में दंगा कराने की कोशिश की थी।
मगर पुलिस की सतर्कता से शहर में शांति व्यवस्था कायम थी। पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में 10 मुकदमा दर्ज किए थे। इन मुकदमों में 125 को नामजद करते हुए करीब तीन हजार अउपद्रवियों को आरोपी बनाया गया था। सात मुकदमों में मौलाना तौकीर को नामजद किया गया था। अब मौलाना तौकीर रजा खां को सभी मुकदमें में नामजद करते हुए पुलिस ने बवाल के नौ मुकदमो और सीएए-एनआरसी समेत 10 मुकदमों में बी वारंट लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। कोर्ट ने मौलाना तौकीर रजा खां के खिलाफ बी वारंट जारी कर दिया है। ऐसे में मौलाना को कोर्ट में लाया जाएगा, या फिर उन्हें वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पेश किया जाएगा, यह तय होना बाकी है।
सीएए-एनआरसी के विरोध पर दर्ज मुकदमे में भी तौकीर का नाम शामिल
केंद्र सरकार की तरफ से 2019 में लाए गए कानून सीएए और एनआरसी का बरेली में जमकर विरोध किया गया था। उस दौरान शहर में ही खास समुदाय के 30 हजार लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। विरोध प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ एक मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया था, जिसमें मौलाना तौकीर रजा को भी आरोपी बनाया गया था। इसके अलावा बारादरी थाने में 25 लोगों और देवरनिया में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए गए थे। कोतवाली में दर्ज मुकदमे में पुलिस कई आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ विवेचना चल रही है। इस मामले में भी मौलाना तौकीर रजा खां का बी वारंट जारी हुआ है।