श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री रंगनाथ जी के बड़ा बगीचा स्थित मंच पर आयोजित श्री रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन भगवान श्रीराम की लीला का अद्भुत प्रदर्शन हुआ। मंचन में दशरथ नंदन श्रीराम और लक्ष्मण द्वारा राक्षसी ताड़का और सुबाहु वध की रोमांचकारी प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्री राधा सर्वेश्वर लीला संस्थान के संचालक सौरभ द्विवेदी के आचार्यत्व में प्रस्तुत लीला में दर्शाया गया कि कैसे राजर्षि विश्वामित्र मुनि के यज्ञ को राक्षसों ने भंग किया। मुनि के आग्रह पर भगवान श्रीराम और लक्ष्मण वन पहुंचे और ताड़का व सुबाहु का वध कर यज्ञ की रक्षा की। इस दिव्य प्रसंग के बाद मंच पर जनकपुरी दर्शन और सिया मिलन की भावनात्मक लीला का मनोहारी मंचन किया गया, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ धर्म प्रचारक चतुर नारायण मिश्रा, सुरेशचंद्र अग्रवाल और दशरथ गुप्ता ने श्रीराम दरबार के चित्रपट और व्यासपीठ की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा कर किया। पूरे पंडाल में “जय श्रीराम” के जयघोष गूंजते रहे और श्रद्धालु भाव-विभोर होकर लीला का आनंद उठाते रहे।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अश्विनी मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) मनोज यादव, अध्यक्ष रामविलास चतुर्वेदी, संस्थापक आलोक बंसल, पार्षद पंकज अरोड़ा, भीमसेन अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण दीक्षित, आनंद शर्मा, अनिल गौतम, अलौकिक शर्मा, बंशी तिवारी, विनोद वार्ष्णेय, कालीचरण सिंह, शुभम अग्रवाल, नरसिंह वल्लभ गौतम और पुनीत वल्लभ गौतम एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
श्रीराम, सिया और लक्ष्मण की झांकियों ने भक्तों को त्रेता युग की अनुभूति कराई और महोत्सव का तीसरा दिन भक्ति एवं उत्साह से सराबोर रहा।