विकास श्रीवास्तव
बदायूं थाना बिल्सी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांस बरौलिया में एक संवेदनशील और सराहनीय घटना सामने आई जब एक 5 वर्षीय बच्ची खेलते-खेलते अपने परिजनों से बिछुड़ गई और रास्ता भटककर दूर निकल गई। इस संबंध में रामगोपाल पुत्र महिपाल निवासी ग्राम बांस बरौलिया द्वारा UP-112 को बच्ची के मिलने की सूचना दी गई।
सूचना प्राप्त होते ही पीआरवी-1315 तत्काल मौके पर पहुंची और पाया कि एक छोटी बच्ची रोती हुई अवस्था में मिली, जो न तो अपना नाम बता पा रही थी और न ही घर का पता। ऐसे में पीआरवी कर्मियों ने अत्यंत संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण का परिचय देते हुए बच्ची को शांत कराया और आसपास के गांवों में उसकी पहचान को लेकर पूछताछ शुरू की।
कुछ ही समय में जानकारी हुई कि बच्ची अपने परिजनों के साथ एक रिश्तेदार के घर ग्राम बांस बरौलिया आई थी और खेलते समय घर से दूर निकल गई थी। राह भूल जाने के कारण वह वापस नहीं लौट सकी।
बच्ची के रिश्तेदारों और परिजनों की पुष्टि होने पर पीआरवी कर्मियों ने बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया। बच्ची को पाकर परिजनों की आंखें नम हो गईं और उन्होंने बदायूं पुलिस तथा UP-112 की त्वरित कार्रवाई की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इस घटना ने न सिर्फ UP-112 की तत्परता को उजागर किया, बल्कि उनके मानवीय दृष्टिकोण और कर्तव्यनिष्ठा को भी दर्शाया, जो आम जनमानस के बीच सुरक्षा और भरोसे का प्रतीक बन चुका है।