Friday, January 30, 2026

Mathura News: एक दिन के लिए डीएम बनी लवली, जीत लिया जनता का दिल

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: October 8, 2025

Mathura News: एक दिन के लिए डीएम बनी लवली, जीत लिया जनता का दिल

मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बुधवार का दिन राजकीय हाई स्कूल लोहवन की कक्षा 10 की छात्रा लवली के लिए यादगार बन गया। लवली ने एक दिन के लिए कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी की भूमिका निभाई और डीएम चंद्र प्रकाश सिंह के साथ बैठकर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए अपनी समझदारी और संवेदनशीलता से सबका दिल जीत लिया।

कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी की कुर्सी पर बेंठी लवली ने जनसुनवाई के दौरान कठमालिया थोक छाता तहसील निवासी मुकेश कुमार सिंह के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए सीएमओ को विकलांग प्रमाणपत्र शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। जिससे पीड़ित सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सके। उनके इस निर्णय से उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी प्रशंसा की।

एक दिन की डीएम लवली ने महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हर लड़की को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। वर्तमान दौर में गुड टच और बैड टच की पहचान तो सभी को होती है। उन्होंने छात्राओं को सलाह दी कि किसी भी परेशानी या अनुचित व्यवहार को माता-पिता, विशेषकर अपनी मां से साझा करने में हिचकिचाना नहीं चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेट का उपयोग केवल शिक्षा संबंधी कार्यों के लिए किया जाना चाहिए, जिससे यह उनके भविष्य को संवारने का माध्यम बने, न कि परेशानी का कारण।

डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने लवली की प्रशासनिक समझ, आत्मविश्वास और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करते हैं। मिशन शक्ति के तहत जिले में बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए “एक दिन की डीएम” जैसी पहल से छात्राओं में आत्मविश्वास और प्रशासनसमझ का विकास होगा। 

विद्यालय के शिक्षकों और सहपाठियों ने भी लवली की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि उसने पूरे विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा श्री रवींद्र सिंह, श्रीमती कविता सक्सेना प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल लोहवान, श्रीमती बी एन मिडिल , लता पाण्डेय, देवेश यादव कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा आदि उपस्थित रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.