जागरण टुडे, मथुरा
भारतीय जनता पार्टी मथुरा महानगर द्वारा बुधवार को जुबली पार्क स्थित पुराने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। इसमें “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” की औपचारिक शुरुआत की गई और आगामी तीन महीनों तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की गई।
प्रेसवार्ता में भाजपा मथुरा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर “राजू” यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पार्टी पूरे जिले में व्यापक अभियान चलाएगी। इस दौरान महिला एवं युवा सम्मेलन, व्यापारी एवं प्रोफेशनल मीटिंग्स, कॉलेज सेमिनार, स्वदेशी मेले और रथ/पदयात्राएँ आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना है, ताकि स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिल सके और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बने।
महापौर विनोद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल आर्थिक पहल नहीं, बल्कि आत्मगौरव, आत्मसम्मान और राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यदि नागरिक अपने जीवन में स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाएँ, तो स्थानीय उद्योगों और कारीगरों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे न केवल मथुरा जैसे शहरों का विकास होगा, बल्कि राष्ट्र की अर्थव्यवस्था भी सशक्त बनेगी।
महापौर ने नगर निगम स्तर पर भी स्थानीय उद्यमों, कारीगरों और छोटे व्यवसायियों को बढ़ावा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नगर निगम स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और स्थानीय उत्पादन को प्राथमिकता देगा, ताकि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प ज़मीनी स्तर पर साकार हो सके।
महानगर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया कि भाजपा मथुरा महानगर द्वारा आगामी तीन महीनों में विधानसभा और मंडल स्तर पर महिला एवं युवा सम्मेलन, स्ट्रीट वेंडर और कारीगर सम्मेलन, स्वदेशी मेले, साथ ही रथ और पदयात्राएँ आयोजित की जाएंगी। इन आयोजनों का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना, महिला और युवा सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना और जनभागीदारी के माध्यम से “हर घर स्वदेशी” का संदेश फैलाना रहेगा।
इस अवसर पर बृज क्षेत्र विधि प्रकोष्ठ संयोजक रामकिशन पाठक, व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक हेमंत खंदौली, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, प्रणय पाराशर, नट्टू पंडित, हाकिम सिंह, टीटू मनोज सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा नेताओं ने सामूहिक रूप से यह संकल्प दोहराया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान केवल सरकार का कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन-जन की भागीदारी से जुड़ा एक राष्ट्रीय आंदोलन है, जो देश को आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाएगा।