जनपद बरेली के फरीदपुर कस्बे मं भक्ति और उत्साह के साथ बुधवार को श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति की ओर से श्रीराम बारात शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर श्रीराम बारात का स्वागत किया। पूरे नगर में धार्मिक माहौल बना रहा और बैंड-बाजों की धुन पर भक्तों ने झूमकर भाग लिया।
शोभायात्रा का शुभारंभ रामलीला अध्यक्ष सुबोध अग्रवाल और कार्यकारी अध्यक्ष अतीश अग्रवाल ने विधिवत पूजन के साथ किया। कार्यक्रम में धनुष यज्ञ और श्रीराम-जानकी विवाह का भावपूर्ण मंचन किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को रामयुग की स्मृतियों में ले गया।
शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, गुरु विश्वामित्र, गणेशजी, भगवान शंकर-पार्वती और राधा-कृष्ण के झांकी स्वरूप मुख्य आकर्षण बने रहे।
नगर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं और गणमान्य नागरिकों ने बारात का स्वागत किया। पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि ब्रह्मा शंकर गुप्ता समेत अनेक रामभक्तों ने पुष्पवर्षा कर भावपूर्ण स्वागत किया।
शोभायात्रा सीएएस इंटर कॉलेज रामलीला ग्राउंड से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड, बक्सरिया, साहूकारा, मेन रोड, फरर्खपुर और सत्संग भवन से होते हुए पुनः रामलीला ग्राउंड पहुंचकर संपन्न हुई, जहां भगवान श्रीराम का विवाह माता सीता के साथ परंपरागत रीति से संपन्न हुआ।
इस मौके पर सुबोध अग्रवाल (अध्यक्ष), अतीश अग्रवाल (कार्यकारी अध्यक्ष), विकास अग्रवाल शानू (वरिष्ठ अध्यक्ष), प्रतीक सिंगल (महामंत्री), ब्रह्मा शंकर गुप्ता (कोषाध्यक्ष), सौरभ अग्रवाल (ऑडिटर), सर्वेश अग्रवाल बवलू (मुख्य मेला प्रबंधक), एड. ओमवीर गुर्जर (कानूनी सलाहकार), शैलेश सिंह (मीडिया प्रभारी), आदित्य गुप्ता (कार्यालय प्रभारी) सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल नगर के विभिन्न मार्गों पर तैनात रहा।