बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर बुधवार को विश्वविख्यात ठा. बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। बॉलीवुड अभिनेता को देख वहां मौजूद लोग सेल्फी लेने को जुट गए।
मथुरा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए अभिनेता शक्ति कपूर बुधवार सुबह ठा. बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। फिल्मों में अधिकांश विलेन की भूमिका निभाने वाले शक्ति कपूर मंदिर पहुंचे तो पूरी तरह से आस्थावान और धार्मिक रंगों में रंगे नजर आए। करीब 15 मिनट तक मंदिर परिसर में रहे शक्ति कपूर ने गर्भगृह में विराजमान ठा. बांकेबिहारी जी के दर्शन करने के साथ ही गर्भगृह के बाहर देहरी पर इत्र लगाकर पूजा अर्चना की।
बिहारी जी मंदिर में अचानक अभिनेता शक्ति कपूर को देख उनके प्रशंसकों में सेल्फी लेने के लिए होड़ सी मच गई। इससे पूर्व मंदिर के सेवायत गोस्वामियों ने उनको विधिवत पूजन कराया। साथ ही ठाकुर जी का प्रसादी अंग वस्त्र और प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया।