समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात की। यह दोनों दिग्गज नेताओं की मुलाकात लगभग 23 महीने बाद हुई है, जब आजम खान जेल से बाहर आए हैं।
अखिलेश यादव के रामपुर पहुंचते ही सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने “अखिलेश जिंदाबाद” और “आजम खान जिंदाबाद” के नारे लगाकर पूरे माहौल को समाजवादी रंग में रंग दिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क दिखाई दिया।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात में राजनीतिक रणनीति, उपचुनावों की तैयारी और आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा हुई। अखिलेश यादव ने कहा कि जब सपा की सरकार बनेगी, तब आजम खान सहित पार्टी नेताओं और पत्रकारों पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार आने पर इन सभी मामलों की जांच कराई जाएगी और निर्दोषों को न्याय दिलाया जाएगा।”
यह मुलाकात न केवल सपा के भीतर एकता का संदेश दे रही है, बल्कि प्रदेश की राजनीति में भी नए समीकरणों की संभावनाओं को जन्म दे रही है। आजम खान और अखिलेश यादव का साथ आना सपा के कार्यकर्ताओं के लिए मनोबल बढ़ाने वाला पल माना जा रहा है।