दिल्ली रोड स्थित गगन नदी पर बना पुराना पुल इतिहास बनने जा रहा है। पुल के अत्यधिक जर्जर और खतरनाक हो जाने के कारण प्रशासन ने इसे ध्वस्त करने का निर्णय लिया है। पुल का ध्वस्तीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है, जो लगभग एक महीने तक जारी रहेगा। इसके बाद उसी स्थान पर नया और मजबूत पुल बनाया जाएगा, जिससे आवागमन सुगम होगा और नागरिकों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने पुराने पुल को दोनों दिशाओं से पूरी तरह बंद कर दिया है। किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी रख रहे हैं। फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए पास स्थित वैकल्पिक पुल को उपयोग में लाया जा रहा है, जिससे शहर के यातायात पर अधिक प्रभाव न पड़े।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से निर्देश जारी किए हैं कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। ट्रैफिक पुलिस को प्रमुख चौराहों और वैकल्पिक मार्गों पर अतिरिक्त तैनाती दी गई है, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, नया पुल आधुनिक तकनीक से बनाया जाएगा जो भारी वाहनों के दबाव को झेलने में सक्षम होगा। इसके निर्माण से दिल्ली रोड पर बढ़ते ट्रैफिक को राहत मिलने की उम्मीद है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है और कहा है कि नया पुल बनने से शहर का विकास और यातायात दोनों को लाभ मिलेगा। फिलहाल, लोगों से अपील की गई है कि वे ध्वस्तीकरण स्थल के पास अनावश्यक रूप से न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी वैकल्पिक मार्ग का ही प्रयोग करें।