जागरण टुडे, मुरादाबाद
फरहान अख्तर की आगामी फिल्म ‘120 बहादुर’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र में बुधवार को यादव समाज ने फिल्म के शीर्षक के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा पर सैकड़ों लोग एकत्र हुए और फिल्म का नाम ‘120 वीर अहीर’ करने की मांग उठाई।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि 1962 के भारत-चीन युद्ध में अहीर रेजीमेंट ने जिस वीरता और बलिदान का परिचय दिया था, उसे सम्मान देने के लिए फिल्म का नाम बदलना जरूरी है। उनका आरोप है कि “बहादुर” शब्द अहीर रेजीमेंट की ऐतिहासिक पहचान को कमतर दिखाने का प्रयास है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह फिल्म अहीर जवानों के शौर्यगाथा पर आधारित है, इसलिए शीर्षक में “अहीर” शब्द का उल्लेख होना चाहिए।
जिला पंचायत सदस्य अजयवीर यादव और ब्लॉक प्रमुख डॉ. नवदीप यादव ने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने अहीर शहीदों के बलिदान की भावना को नजरअंदाज किया है। यदि शीर्षक नहीं बदला गया, तो आंदोलन को राज्य स्तर पर विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने फिल्म निर्माता फरहान अख्तर से आग्रह किया कि वह समाज की भावनाओं का सम्मान करें और नाम बदलने पर जल्द निर्णय लें।
प्रदर्शन के दौरान मंकू यादव, निशांत यादव, आकाश यादव, रिशव यादव, रितिक यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने कुछ देर के लिए टोल प्लाजा पर जाम लगाकर विरोध जताया। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बातचीत कर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया।
यादव समाज ने स्पष्ट किया कि यह विरोध किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि अपने शहीद पूर्वजों के सम्मान की रक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि इतिहास में अहीर रेजीमेंट की वीरता को सही पहचान दिलाना समाज की नैतिक जिम्मेदारी है।