उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली पुलिस ने गुरुवार तड़के मुठभेड़ के दौरान कुख्यात डकैत ‘शैतान उर्फ इफ्तेखार’ को मार गिराया। उस पर एक लाख रुपये के इनाम घोषित था। उसने पश्चिमी यूपी के सात जिलों में आतंक फैला रखा था। बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में नैनीताल हाईवे स्थित बिलवा पुल के पास हुई मुठभेड़ में SOG का हेड कॉन्स्टेबल राहुल घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
SSP अनुराग आर्य ने बताया कि गुरुवार तड़के कुख्यात डकैत ‘शैतान उर्फ इफ्तेखार’ के बिलवा पुल के पास मौजूद होने की सूचना मिली। एसएसपी के नेतृत्व में बरेली SOG और तीन थानों की संयुक्त टीम ने सुबह करीब 5:30 बजे बिलवा पुल के पास कुख्यात डकैत ‘शैतान उर्फ इफ्तेखार’ को घेर लिया। पुलिस को देखते ही शैतान ने ताबड़तोड़ 17 राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। एक गोली लगने से शैतान वहीं ढेर हो गया।
नाम बदलकर पुलिस को करता था गुमराह
पुलिस उसे उठाकर जिला अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। SSP के अनुसार मारा गया अपराधी बेहद चालाक और शातिर दिमाग था। पुलिस रिकॉर्ड में उसके 12 नाम और पांच पते दर्ज हैं, जिनमें इफ्तेखार, शैतान, सोल्जर, शाकिर और लोधा शामिल हैं। उसने हर जिले में अपना नया नाम रखकर अपराध करता था। इस तरह पुलिस को गुमराह करता रहता था।
डकैत शैतान के खिलाफ सात जिलों में 19 मुकदमे दर्ज हैं
डकैत शैतान के खिलाफ हत्या, डकैती और लूट जैसे संगीन मामलों के 19 मुकदमे दर्ज हैं। वह मूलरूप से कासगंज जिले के कादरगंज बरी चौक का रहने वाला था। वह 2012 में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था। पुलिस ने 2020 में उसे दोबारा गिरफ्तार किया था।
पिछले 12 दिनों में यूपी में पांच एन्काउंटर
बीते 12 दिनों में यूपी पुलिस ने पांच इनामी अपराधियों को ढेर किया है, जिनमें फिरोजाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बरेली के एनकाउंटर शामिल हैं। एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है कि “डकैत शैतान जैसे अपराधी समाज के दुश्मन हैं। बरेली पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।”