बरेली में हुए बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा पर जिला सहकारी बैंक का कर्ज है। वह मूलरूप से बदायूं के निवासी हैं। उन्होंने बैंक से 1997 में 5055.60 रुपये का कर्ज लिया था, जो चुकता नहीं किया। बैंक के कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी रकम वापस नहीं की गई। अब यह धनराशि बढ़कर हजारों में पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि बैंक की ओर से भी तौकीर रजा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य आरोपी इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा बिनावर थाना क्षेत्र के गांव करतोली के निवासी हैं। उन्होंने बैंक की रसूलपुर पुठी की समिति से खेती करने के लिए लोन लिया था। इसके बाद वह बरेली शिफ्ट हो गए थे। बैंक ने रुपये वापस करने के लिए कई बार नोटिस जारी किए,
लेकिन अपनी रसूख की वजह से मौलाना तौकीर रजा ने रुपये वापस नहीं किए। यह धनराशि अब हजारों में पहुंच गई है।तौकीर के रसूख की वजह से बैंक के अधिकारियों ने भी आगे की कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटाई। बरेली पुलिस की कार्रवाई के बाद अब बैंक भी कार्रवाई की तैयारी कर चुकी है।