विकासश्रीवास्तव
बदायूं के थाना मूसाझाग के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसकी 18 वर्षीय बेटी को गांव का युवक धनपाल पुत्र श्रीराम बहला-फुसलाकर भगा ले गया। यह घटना 06 अक्टूबर 2025 को सुबह 8 बजे की बताई जा रही है, जब युवती घर पर अकेली थी।
युवती की मां ने बताया कि वह खेत में धान की कटाई के लिए गई हुई थी और उस दौरान घर पर केवल उसकी बेटी थी। जब वह वापस लौटी, तो घर पर नहीं मिली। आसपास तलाश करने पर पता चला कि युवती को गांव के ही धनपाल के साथ जाते हुए लोगों ने देखा है।
युवती अपने साथ 50,000 रुपये नकद और चार चांदी की वस्तुएं भी लेकर गई है। मामले में ब्रजपाल पुत्र प्रसादी लाल का भी नाम सामने आया है, जिस पर आरोप है कि उसने धनपाल को संरक्षण दिया और उसे मंदिर में बैठाकर युवती से मिलवाने में मदद की।
युवती की मां ने थाने में तहरीर देकर बेटी की सकुशल बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल, मूसाझाग पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।