लहरा में रामवनवास की लीला का भव्य मंचन, आयोजकों ने किया श्रद्धा और अनुशासन का संदेश प्रसारित
जागरण टुडे, सोरों।
थाना क्षेत्र के ग्राम लहरा में चल रही भव्य रामलीला में बुधवार की रात रामवनवास प्रसंग का मंचन आकर्षण का केंद्र रहा। मंच पर भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के भावपूर्ण अभिनय ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
इस अवसर पर आयोजकों ने सोरों कोतवाली प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों को पटका और माला पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह का उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की सक्रिय भूमिका की सराहना करना था।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबलू पंडित, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी महेंद्र कश्यप, बघेला पुख्ता प्रधानपति विकास, अजय, अंकित, धर्मेंद्र सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजकों ने कहा कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से ही रामलीला कार्यक्रम शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो पा रहा है।
इस मौके पर उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पुलिस टीम का स्वागत किया और अनुशासन, धर्म और सेवा के संदेश को आत्मसात करने की अपील की।