विकास श्रीवास्तव
ग्राम ढका दियोरारा थाना अलापुर निवासी वीरेन्द्र पुत्र श्री शहजादे ने मूसाझाग थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर एक दुर्घटना की सूचना दी है, जिसमें उसके भाई, भाभी और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए।
वीरेन्द्र के अनुसार, दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 3:20 बजे उसका भाई हरिओम, भाभी पायल और भतीजी ज्योति मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल चोबारी, बरेली जा रहे थे। जैसे ही वे ग्राम सैंजनी स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक (UP24BA9170) के चालक सुकराम पुत्र सोनपाल निवासी ग्राम मुडियाखेड़ा, थाना मूसाझाग ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को सरकारी अस्पताल, दातागंज में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होने पर हरिओम और पायल को जिला अस्पताल बदायूं रेफर कर दिया गया, जबकि छोटी बच्ची ज्योति को मेक्स लाइफ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, बरेली में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
वीरेन्द्र ने बताया कि अब वह थाना मूसाझाग में रिपोर्ट दर्ज कराने आया है और उसने दुर्घटना में लापरवाही से वाहन चलाने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।