विकास श्रीवास्तव
जनपद बदायूं में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत थाना उसहैत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और बाल विवाह अधिनियम जैसे गंभीर मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्त यासर उर्फ सैफ पुत्र अफजाल अहमद, निवासी वार्ड नं. 08, कस्बा व थाना उसहैत, जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी आज दिनांक 09.10.2025 को की गई है। यासर के विरुद्ध थाना उसहैत पर मु0अ0सं0 163/25, अंतर्गत धारा 137(2)/87/64(2)(M) BNS, 5L/6 पॉक्सो एक्ट व 09 बाल विवाह अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना उसहैत की पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उक्त गंभीर प्रकरण में वांछित अभियुक्त को दबोचने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस विभाग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि ऐसे गंभीर मामलों में शामिल किसी भी अभियुक्त को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।