जनपद बरेली के शीशगढ़ क्षेत्र में लंबे समय से एक समुचित सार्वजनिक पुस्तकालय की मांग को लेकर अब सामाजिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। आर्यभटट एजुकेशन सोसायटी के सचिव मोहम्मद इमरान एवं सोशल एक्टविस्ट सोसाइटी के अध्यक्ष मोहमनीन अहमद नईमी ने संयुक्त रूप से उप जिलाधिकारी आलोक कुमार को एक ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र पुस्तकालय निर्माण की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि शीघ्र ही शीशगढ़ कस्बे में पढ़ाई कर रहे छात्र/छात्राओं एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं और सामान्य नागरिकों के अध्ययन हेतु कोई उपयुक्त सार्वजनिक पुस्तकालय उपलब्ध नहीं है। जिससे उन्हें गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ता है।
ज्ञापन दाताओं ने बताया कि इस विषय में आर्यभटट एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा पूर्व में नगर पंचायत शीशगढ़ को भी ज्ञापन दिया गया था। यह मांग केवल एक संस्था की नहीं, बल्कि जनभावना और सामूहिक आवश्यकता का प्रतीक है।
एसडीएम के सामने रखीं तीन प्रमुख मांगें-
01- नगर पंचायत शीशगढ़ को आवश्यक दिशा निर्देश देकर शीघ्र सार्वजनिक पुस्तकालय निर्माण कार्य आरम्भ कराया जाये।
02- इस कार्य को प्रशासन व नगर पंचायत के समन्वय से प्राथमिकता पर पूर्ण किया जावे।
03- यदि आवश्यक हो, तो प्रशासनिक या वित्तीय सहयोग हेतु उच्च स्तर से अनुशंसा प्रदान की जाए।
क्षेत्रीय जनता को उम्मीद-
क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों आशा जताई है कि प्रशासन इस मांग पर शीघ्र्र संज्ञान लेगा और शीशगढ़ को जल्द ही एक आधुनिक सार्वजनिक पुस्कालय की सौगात मिलेगी।