पीडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को एस. चांद पब्लिकेशन, नई दिल्ली के सहयोग से शिक्षकों के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को नई शिक्षा नीति (NEP-2020) के अनुरूप शिक्षण विधियों से अवगत कराना और “एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग” की अवधारणा को व्यवहारिक रूप में समझाना था।
कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन स्वाति खुराना (डिप्टी प्रोडक्ट मैनेजर), आशाराम (एरिया सेल्स मैनेजर) एवं उनकी टीम ने अध्यापकों को गतिविधि आधारित शिक्षण की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि खेल-खेल में सीखने की प्रक्रिया न केवल बच्चों को आनंद देती है, बल्कि उनके बाल मनोविज्ञान के अनुसार ज्ञान को आत्मसात करने में भी सहायक होती है। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि जटिल विषयों को भी रचनात्मक तरीकों से आसानी से सिखाया जा सकता है।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक मुकेश वर्मा ने कहा कि बिना निर्देशन और क्रियाशीलता के कुशल अधिगम संभव नहीं है। विद्यालय का प्रयास रहता है कि शिक्षकों को समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण मिलते रहें, जिससे वे विद्यार्थियों को आधुनिक एवं रोचक ढंग से शिक्षा प्रदान कर सकें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एमके शर्मा सहित अध्यापक- अध्यापिकाओं में अर्जुन सिंह, वरुण कुमार, शैलेंद्र सिंह, गरिमा सेंगर, शिवम कुमार, आदित्य पाठक, आशीष कुमार, आकाश सक्सेना, समीर सिंह, रश्मि सिंह, प्रीति कुमारी, निधि शाक्य, स्वेता यादव, नीतू शर्मा, कृति पांडे, विनीत राजपूत, कल्पना सिंह, कोमल शर्मा, महिमा, अनुष्का शुक्ला, ईशा शर्मा, पाली सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला का समापन शिक्षकों के अनुभव साझा करने और सामूहिक फोटो सत्र के साथ हुआ।