ठाकुर राधा सनेह बिहारी मंदिर प्रांगण में निकुंजवासी आचार्य अतुलकृष्ण गोस्वामी महाराज की पुण्य स्मृति में भव्य स्मृति महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और भावनाओं से ओतप्रोत वातावरण में संपन्न हुआ। ठाकुर बांकेबिहारी एवं ठाकुर राधा सनेह बिहारी मंदिर के सेवायत तथा अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे आचार्य महाराज के जीवन एवं कार्यों को याद करते हुए संत-महात्माओं, विद्वानों और श्रद्धालुओं ने पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और भजन कीर्तन के साथ हुआ। इस अवसर पर महामंडलेश्वर डॉ. आदित्यानंद महाराज ने कहा कि श्रीगोस्वामी सदैव ठाकुरजी की सेवा में लीन रहते थे और समाज में आध्यात्मिक चेतना के प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने कहा कि उनका जीवन सेवा, भक्ति और विनम्रता का आदर्श उदाहरण है।
बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि आचार्य अतुलकृष्ण गोस्वामी का योगदान न केवल विप्र समाज के उत्थान में, बल्कि धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में भी अतुलनीय रहा है। उन्होंने कहा कि आचार्य जी आज भले हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके सुपुत्र आचार्य करन कृष्ण गोस्वामी उनके अधूरे सेवा प्रकल्पों को पूर्ण करने में तत्पर हैं और उन्हीं की प्रेरणा से यह आयोजन संभव हुआ है।
कार्यक्रम में मारूतिनंदन वागीश, योगेंद्र भारद्वाज, राजेश पाठक, जमुना शर्मा, अशोक गोस्वामी सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर सत्यभान शर्मा, मोहनलाल शर्मा, रामबाबू उपाध्याय, सुरेशचंद्र शास्त्री, गोपाल भैया, विनय गौतम, प्रदीप गोस्वामी, अरविंद गोस्वामी, अशोक गोस्वामी, राजेश शास्त्री, अनिल शास्त्री, कृष्णमुरारी शर्मा, रवि शर्मा, नकुल शर्मा, ईश्वरचंद्र रावत आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।